धनबाद। जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर इलाके में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर धनबाद पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे मामले की जाँच में जुट गई है। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नगरकियारी जाने वाली मुख्य सड़क पर हीरापुर गाँव के ठीक आगे पुल के सामने एक अज्ञात शव मिला, सुबह-सुबह स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी थी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया व्यक्ति की हत्या कर शव फेंकने की बात की जा रही है। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना धनबाद पुलिस को दी।
हत्या की आशंका: जानकारी के मुताबिक शव के कान से खून बहने के निशान थे और उसे एक कपड़े में लपेटकर पुल के किनारे फेंका गया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी हत्या कर शव को यहाँ पर फेंका दिया गया है. आस-पड़ोस के लोगों से पूछे जाने पर भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी दूसरी जगह पर व्यक्ति की हत्या की गई और साक्ष्य छिपाने के लिए दूर लाकर फेंका गया है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज रही है, पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है, पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जाँच चल रही है, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।