Site icon Monday Morning News Network

नवविवाहिता की ससुराल में मृत्यु ,पति गिरफ्तर

धनबाद/कतरास । मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर बस्ती में नव विवाहिता गुंजा देवी 21 की मौत की खबर सुनकर शाहरजोड़ी चंदनकियारी से मृतिका के परिजनों ने पहुँचकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुई स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत देकर दहेज प्रथा के कारण जान मारने का आरोप लगाया है। नगदी आलमीरा व अन्य सामान की मांग की थी।

मृतकों के परिजनों ने बताया कि सुबह में बेटी से बात हुई तो एकदम ठीक थी तो अचानक मौत की खबर सुनकर सबलोग हैरान ही गये। वे लोग हमेशा और दहेज की मांग करते थे । सामान मिलने में देरी होने पर उनकी बेटी गुंजा को ससुराल बालों ने मारपीट करके जान मार दिया।

मृतिका के चाचा दशरथ रजवार ने बताया कि माह पूर्व अगस्त 2020 में दान दहेज के साथ शादी हुई थी। जिसे ससुरालवालों ने हत्या कर दी। चेहरे व गर्दन पर जख्म के निशान भी मौजूद है। इस संबंध में पुलिस को मिली शिकायत पर पुलिस कार्यवाही करते हुये मृतिका के पति आनंद रजवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Last updated: जनवरी 2nd, 2021 by Arun Kumar