लोयाबाद मोड़ निवासी 43 वर्षीय मन्नू विश्वकर्मा अपने आवास में फांसी से झूलता शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। घटना शनिवार की रात दस बजे की है।
मृतक की पत्नी गुडिया देवी के आवेदन पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी ने अपने आवेदन में लिखी है कि रात में उसका पति शराब पी कर घर आया। उसे और बच्चों को गाली-गलौज करने लगा तथा सामानों को फेंकना शुरू कर दिया। मना करने पर वे अपने कमरे में चले गए। खाना तैयार हो जाने के बाद बच्चों को खाना देकर पति को खाना देने के लिए कमरे में गई तो देखा कि दरवाजा बंद था।
काफी धक्का देने के बाद जब दरवाजा खुला तो वह आवाक रह गई। देखा कि वह फंदे में झुल रहे थे । उसे और बच्चों को रोने धोने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले पहुँचे। उन्होंने अपने आवेदन में लिखी है कि उसका पति नशे की हालत में पहले भी कई बार आत्महत्या करने का प्रयास चुके थे।