Site icon Monday Morning News Network

पेड़ से झूलती मिली एकलौते बेटे की लाश, हत्या की आशंका

झरिया /जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी डंगाल धौड़ा के एक सुनसान रास्ते से गुजरते हुए लोगों की नजर मंगलवार सुबह एक शव पर पड़ी। शव पेड़ से लटक रहा था। शव के ऊपरी हिस्से पर कपड़े नहीं थे।

इसे देख लोगों ने शोर मचाया। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। मृतक के परिजन भी पहुँचे। शव की पहचान करने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

सुबह-सुबह पेड़ पर लटकते शव की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। जोड़ापोखर पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार सदल घटना स्थल पहुँचे।

दूसरी ओर घर से गायब एकलौते बेटे को खोजते हुए बूढ़ी माँ संध्या बाउरी भी पहुँचीं। माँ के साथ मृतक की बहन झाबी बाउरी भी साथ आई। संध्या ने शव की पहचान अपने एकलौते पुत्र भोला बाउरी 32 के रूप की। बेटे के शव को लटकता देख छाती पीट-पीट कर रोने लगी।

पुलिस ने शव को अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। भोला के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस का कहना है कि रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा।

Last updated: जुलाई 23rd, 2019 by Nazruddin Ansari