Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी में माकपा प्रत्याशियों से छीना गया डीसीआर, आरोप तृणमूल पर

बाराबनी। राज्य भर में पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुका है।

नामांकन के प्रथम दिन ही बाराबनी ब्लॉक में तृणमूल कार्यकर्ताओं पर सीपीएम(माकपा) उम्मीदवारों से जबरन डीसीआर छीनने का आरोप लगा है।

सीपीएम राज्य कमेटी के सदस्य गौरांग चटर्जी ने कहा कि वाम मोर्चा शुक्रवार से ही राज्य भर में नामांकन दाखिल करने की योजना है।

नामांकन के लिये सीपीएम प्रत्याशियों ने बाराबनी प्रखंड कार्यालय से डीसीआर लिया था,

लेकिन बीडीओ कार्यालय में हमारे तीन उम्मीदवारों से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने डीसीआर छीन लिया गया।
उन्होंने ने बताया कि पूरे मामले की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को फोन पर दे दी गई है।

सीपीएम के बाराबनी एरिया समिति के सचिव तपन दास ने आरोप लगाया कि आज पंद्रह डीसीआर काटे गए थे वे लोग जब डीसीआर लेकर लौट रहे थे तो उनसे तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन 15 डीसीआर छीन ली गईं,

उन्होंने ने कहा कि उनके पास से भी 6 डीसीआर थी जिसे तृणमूल कार्यकर्ताओं ने छीन लिया।

वही डीसीआर छीनने के आरोप को नकारते हुए तृणमूल प्रखंड अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि ये से सब की पब्लिसिटी स्टंट है,

उन्हें शांतिपूर्वक अपना नामांकन दाखिल करना चाहिए, राज्य एंव क्षेत्र की जनता तृणमूल कांग्रेस के साथ थी और है।

Last updated: जून 10th, 2023 by Guljar Khan