Site icon Monday Morning News Network

डीसीपी ने किया सालानपुर थाना का निरक्षण, “मीट योर ऑफिसर” कार्यक्रम के तहत सुनी जन-समस्या

सालानपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलीस कमिश्नरेट के तत्वाधान में शनिवार को पुलिस द्वारा जनसंपर्क को नया आयाम देने के उद्देश्य से “मीट योर ऑफिसर” कार्यक्रम का सालानपुर थाना से सुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में एडीपीसी अधीन सभी थाना में प्रत्येक सप्ताह में एक दिन पुलिस के वरीय अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर लोगो की समस्या सुनेगें। शनिवार सालानपुर थाना प्रांगण में (मीट योर ऑफिसर) अभियान के तहत डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी की अगुवाई में जन सुनवाई , जन शिकायत समेत थाना में लंबित मामलों एंव व्यवस्था का निरक्षण किया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी ने एक दिन के लिए थाना प्रभारी का पद का निर्वहन करते हुए प्रतिदिन की शिकायत , एफआईआर एंव जनरल डायरी को स्वंय निष्पादन किया एंव थाना पहुचने वाले शिकायतकर्ताओं से संवाद एंव थाना में उपस्थित, पदास्थापित अधिकारी, पुलिस कर्मीयों का उनके प्रति आचरण और व्यवहार को लेकर पूछताछ किया, साथ ही पुलिस कर्मियों को डीसीपी ने थाने पर आने वाले सभी जनता एंव शिकायत कर्ताओं के प्रति सरल आचरण रखने का निर्देश दिया। वही इस दौरान एसीपी(कुल्टी) सुकांतो बनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा एंव कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा उपस्थित रहे। इस दौरान डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी ने कहा कि एडीसीपी द्वरा मीट योर ऑफिसर कार्यक्रम के माध्यम से सभी थाना क्षेत्रों में लोगो की समस्याओं को सुनने एंव उनके किसी भी प्रकार के शिकायत को सुनने के लिये यह कार्यक्रम को शुरू किया गया है, जिससे पुलिस और जनता का रिश्ता और मजबूत हो। आज सालानपुर थाना एंव रूपनारायणपुर फाड़ी में मैं स्वंय लोगो से उनकी शिकायत सुने के लिये उपस्थित हुआ हूँ।

Last updated: जून 18th, 2022 by Guljar Khan