लोयाबाद साहब बेटी का अपहरण कर लिया गया है। उसे ढूंढ दीजिये नहीं तो आत्मदाह कर लेंगे। यह कहना है बूढ़े माँ बाप का। दोनों शुक्रवार को धनबाद डीसी को पत्र देकर बेटी को ढूंढने की गुहार लगा रहे थे। 22 दिसम्बर को रणधीर वर्मा चौक पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई है। मामला लोयाबाद 03 नंबर से जुड़ा है। शादी शुदा बेटी अपने दूध मुहे दो साल के बच्चे को छोड़कर एक महीने पहले गायब हो गई।अबतक उसका कोई सुराग नहीं मिला।
लोयाबाद पुलिस से शिकायत की गई थी। उस समय पड़ोस के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया गया था। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। बताया जाता है कि लोयाबाद के रहने वाले बिरजू सोनार की बेटी अपने दुधमुहे दो साल बच्चे को छोड़कर गायब हुई है। बूढ़े माँ बाप उसी बच्चे को लेकर डीसी को पत्र देने गया था।
Last updated: दिसम्बर 17th, 2021 by