Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज हिंसा में घायल डीसी से मिलने पहुंचे आईजी

दुर्गापुर पहुंचे आईजी

बीते 26 मार्च मंगलवार को रानीगंज में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा में घायल  आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (मुख्यालय) अरिंदम दत्ता चौधरी  के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए राज्य पुलिस मुख्यलाय से आईजी वेलफेयर शिव शंकर दत्ता, एडीजी ऑपरेशन एन.रमेश, एसीपी कुमार गौतम दुर्गापुर के द मिशन अस्पताल में पहुँचे. घायल डीसी श्री चौधरी से मुलाकात करते हुए इलाज कर रहे चिकित्सको की टीम से मिल कर उनकी स्वास्थ्य के बारे में बात किये. आईजी शिव शंकर दत्ता ने बताया कि चिकित्सको की टीम उनके  हाथ को बचाने की कोशिश कर रहे है, जख्म गहरा और नाजुक अवस्था में है फिर भी सुबह से स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, उनके स्वास्थ्य का पूरा रिपोर्ट पुलिस मुख्यलाय को दिया जायेगा.

मंगलवार को रामनवमी  जुलूस के दौरान डीजे के विरोध एवं जुलूस पर हुये पथराव के बाद हिंसा भड़क गयी थी जो धीरे-धीरे दंगे के रूप में परिणत हो गयी थी। वर्तमान में रानीगंज में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती है फिर भी छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही है

Last updated: मार्च 27th, 2018 by Durgapur Correspondent