Site icon Monday Morning News Network

रेल दो या जेल दो आंदोलनकारियों ने मनाया जीत का जश्न कहा जनता की जीत है

जीत का जश्न मनाते हुए रेल दो या जेल दो के आंदोलनकारी

कतरास (धनबाद)। धनबाद -चन्द्रपूरा रेल लाइन 15 जून 2017 से बन्द थी। जिसको फिर से चालू करवाने को लेकर रेल दो या जेल दो महाधरना वॉर्ड पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में की जा रही थी। यह एक अनिश्चितकालीन महाधरना थी,जो लगातार 1 जुलाई 2017 से 5 फरवरी 2019 तक लगातार जारी रहा। इस आंदोलन को सफलता मिली और फिर से दोबारा पहले जैसी ही सभी ट्रेनों का संचालन  15 फरवरी से  शुरू हो जाएगी

कोई भी आंदोलन बिना जन समूह के सफल नहीं हो सकती: डॉ० विनोद गोस्वामी

इस आंदोलन की सफलता के बाद डॉ० विनोद गोस्वामी ने कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन की धरती को प्रणाम किया और सभी साथियों को साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।डॉ० गोस्वामी ने कहा कि यह जीत जनता की जीत हैं। अगर यह आंदोलन सफल हुआ हैं तो केवल जनता के सहयोग से। कोई भी आंदोलन बिना जन समूह के सफल नहीं हो सकती। इस आंदोलन में समाज के हर एक सख्स का भरपूर साथ रहा। साथ ही पत्रकारों का भी भरपूर सहयोग रहा।ऐसा कहना हैं डॉ० विनोद गोस्वामी का। इस आंदोलन की सफलता से न सिर्फ कतरास की जनता खुश हैं, बल्कि सभी आंदोलनकारियों के चेहरे में एक अलग ही ख़ुशी देखने को मिली।क्योंकि,बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं।जो आंदोलन के लिए आगे आते हैं।

पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा की आज डीसी लाइन में पूरे 26 जोड़ी यात्री ट्रेनो का चलने का आसार दिख रहा है वह आंदोलनकारियों ,आमजनता ,व प्रेस मीडिया की देन है उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी अगर महाधरना आंदोलन “रेल दो या जेल दो “का तंबू नही लगाई होती तो वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार डीसी लाइन का पटरी को कब का उखाड़ कर कोयला निकालने का काम शुरू कर दिया होता

नेतृत्व की कमान देने के लिए धन्यवाद

आन्दोलनकारियो ने महाधरना आंदोलन “रेल दो या जेल दो ” का नेतृत्व करने का मौका मुझे जो दिया वह मेरे लिये सौभाग्य की बात है और कहा कि इच्छा शक्ति हो तो कोई काम कठिन नही होता है। पार्षद  गोस्वामी ने कहा कि डीसी लाइन चलने का आसार दिखते ही बधाई देने वालो का तांता लग गया है ।

रेल सह कोयला मंत्री पीयूष गोयल सहित सभी को दिया धन्यवाद

पार्षद विनोद गोस्वामी ने रेल सह कोयला मंत्री पीयूष गोयल , संजीव कुमार ,हरिवंश जी राज्य सभा सांसद बृंदा करात स्थानीय सांसद रविन्द्र पांडेय पूर्व मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ,बाबुलाल मरांडी ,पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो सहित व सीसीआरएस शैलेन्द्र कुमार पाठक एवम रेलवे डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा व तमाम रेलअधिकारियों व रेलकर्मियों को बधाई देते हुये कहा कि उन्होंने डीसी लाइन पर 15 फरवरी से ट्रेन यात्री चलाने का आसार बताने लिये बधाई के पात्र है।

जारी रहेगा धरना

पूर्व विधायक ओपी लाल की आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस रेल चालू होने की तिथि की घोषणा के बाद जताई खुशी बताया कतरास की जनता की जीत  धनबाद -चंद्रपुरा बन्द डीसी रेल लाइन को पुनः चालू करने की मांगों को लेकर पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में महाधरना आंदोलन “रेल दो या जेल दो” 586वे दिन अनवरत जारी है पार्षद श्री विनोद गोस्वामी ने कहा कि जब तक डीसी लाइन पर 26 जोड़ी यात्री ट्रेनो का परिचालन डीसी रेल लाइन पर शुरू नही हो जाता तक तक महाधरना आंदोलन जारी रहेगा।

रेल आंदोलनकारियो ने प्रेस वार्ता कर 20 महीने से चल रहे रेल आंदोलन में शामिल आंदोलन कारी आम जनता ,प्रेस मीडिया एवम रेल आंदोलन के शुभचिंतको को बधाई देते हुये  20 महीने से चल रहे आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । आंदोलन के कारण डीसी लाइन चालु करने की स्वीकृति देना पड़ा महाधरना के दवाब में सरकार झुकी और 15 फरवरी से 26 जोडी गाड़िया डीसी लाइन पर चलाने के घोषणा की । आज 60 डब्बे का मालगाड़ी डीसी लाइन पर परिचालन कर रेलवे ट्रैक का जायजा लिया गया।

प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री वो पी लाल ,पूर्व बियाडा अध्यक्ष बिजय झा ,निमाई मुखर्जी,राजेन्द्र प्रसाद राजा ,विनोद गोस्वमी,गौतम मंडल ,परवेज इकबाल ,सौकत खान,रामबचन पासवान,ललित सिंह, प्रभात केड़िया किशन पण्डित , डॉ राम कुमार शर्मा,  शंकर कुमार, मोहमद हारून, अनीश सेख, सोनू कुमार, अजय सिंह, विजय गुप्ता ,चुनु खान, रंजीत यादव, मोहमद अख्तर, मदन मोहन पांडेय, विजय चावला ,संतोष सिन्हा, किशोरी प्रसाद, मोहमद इश्फाक, उत्तम कुमार, संतोष यादव , संदीप सिंह के अलावे सैकड़ो लोग मौजूद थे

वीडियो

Last updated: फ़रवरी 5th, 2019 by Pappu Ahmad