Site icon Monday Morning News Network

धनबाद -चंद्रपूरा बन्द रेल लाइन को पुनः चालू करने के लिए आए निरीक्षक दल , आंदोलन जारी

धनबाद -चंद्रपूरा बन्द रेल लाइन को पुनः चालू करने की मांगों को लेकर पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में महाधरना आंदोलन “रेल दो या जेल दो” 573 वे दिन अनवरत जारी है पार्षद गोस्वमी ने कहा कि जब तक डीसी लाइन पर 26 जोड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो जाता महाधरना आंदोलन जारी रहेगा।

महाधरना मंच रेल दो या जेल के नेतृत्वकर्ता पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में रेल आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कतरासगढ़ स्टेशन में निरीक्षण में आये रेलवे सीसीआरएस मोहम्द लतीफ खान व संयुक्त टीम को प्रतिनिधिमंडल ने बुके देकर स्वागत किया और डीसी लाइन को जल्द चालू करने की माँग की।

महाधरना मंच के नेतृत्व कर्ता पार्षद विनोद गोस्वमी व प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से सीसीआरएस को एक माँग पत्र सौंपी माँग पत्र में जनहित ,राज्यहित, देशहीत में पूर्व की भाँति बन्द डीसी रेल लाइन को पूनः चालू कर 26 जोड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन अविलंब किया जाय जिससे कि कोयलाञ्चल के लाखों लोगों को पूर्व की भाँति रेल सेवा मिल सके इसके साथ ही गोस्वामी ने माँग की है कि डीसी रेल लाइन पर धनबाद से चंद्रपूरा तक पड़ने वाले स्टेशनों -हॉल्टो का सौन्दर्य करण ,फुट ओवर ब्रिज यात्री सुविधा महिला ,पुरुष शौचालय ,पेयजल ,लाइट ,सुरक्षा आदि की माँग शामिल है।

15 जून 2017 से बंद है धनबाद-चन्द्र्पूरा रेलवे लाइन

विदित हो कि ऐतिहासिक 124 वर्ष पुरानी धनबाद-चंद्रपूरा रेल लाइन को विगत 15 जून 2017 से बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर 26 जोड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन अप्रत्याशित रूप से बंद कर दिया गया प्रतिवर्ष इस रूठ से 1 करोड़ 25 लाख यात्री सफर करते थे और प्रतिदिन रेल रेख से कोयला की धुलाई होती थी धनबाद जिले का लाइफ लाइन मानी जाने वाली इस रेलवे लाइन को बंद होने से एक तरफ जहाँ सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों अरबों रुपये का हानि होने का अनुमान है जनता को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है रेल बंदी से जिले के दिहाड़ी मजदूर किसान व्यापारी नौकरी पेशा छोटे-मोटे होकर जिले एवं राज्य के विभिन्न स्कूल ,कॉलेजों ,हॉस्पिटल, हाई कोर्ट ,एवं विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का आवागमन गरीब ,महिला, पुरुष रोजी, रोटी ,शिक्षा, दीक्षा ,गंभीर बीमारी की इलाज के लिए रेल सेवा बंद होने से सभी वर्ग जूझ रहे हैं धनबाद चंद्रपूरा रेल लाइन देश के विभिन्न पाँच राज्यों को जोड़ती थी जो आज तक लोगों का संपर्क टूट गया है।

डीसी रेल लाइन का निरीक्षण में आये अधिकारियों में सीआरएस मोहमद लतीफ खान हाजीपुर रेल मुख्यालय से एजीएम विद्या भूषण डीजीएमएस के अधिकारियों के साथ-साथ डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा के सीनियर डीईएन बी के सिंह ,सीनीयर कमाण्डेन्ट आर पीएफ ,विनोद कुमार ,सीनीयर डीएसटीई अजीत कुमार ,सीनियर डीईई (टीआर डी)भजन लाल सीनियर डी ए वो सीनियर डिविजनल इंजीनियर शत्रुधन प्रसाद, जे नंदी ,बी के बासु सहित दर्जनों रेल अधिकारी शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल में पार्षद विनोद गोस्वामी ,विजय झा ,निमाई मुखर्जी ,राजेन्द्र प्रसाद राजा ,डॉ० राम कुमार शर्मा ,परवेज इकबाल,उमेश ऋषि ,सौकत खान,नरेश दास,विक्की मालाकार, प्रभात केडिया रामवचन पासवान ।

मौके पर सीमा देवी ललिता देवी ममता वर्मा श्यामा देवी कंचन देवी पार्वती देवी उमिया देवी बैजंती देवी सुनीता देवी मंजू अग्रवाल,गुड़िया खातून अनीश शेख किशन पंडित प्रभात केडिया अजय सिंह ललित सिंह शंकर कुमार मोहमद इश्फाक मोहम्मद हारून अंसारी चुन्नु खान अख्तर हुसैन विजय गुप्ता मनोज शर्मा मोहम्मद डोमा मोहम्मद बाबू मोहम्मद सलीम विकास कुमार सोहेल खान मदन मोहन पांडेय मोहम्मद इदरीश जाहिर हुसैन शौकत खान रंजीत यादव मोहम्मद साबिर मोहम्मद राजा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

वीडियो

Last updated: जनवरी 23rd, 2019 by Pappu Ahmad