Site icon Monday Morning News Network

सिविल सर्जन के साथ डीसी ने पी पी ई कीट पहनकर मरीजों एवं कोविड वार्ड का किया निरीक्षण

साहिबगंज। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीराम निवास यादव ने सोमवार को सदर अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार भी कोविड वार्ड में मौजूद रहे।

उपायुक्त यादव ने जानकारी दी कि कोविड-19 भर्ती मरीजों की स्थिति अभी सामान्य है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली थी कि कुछ मरीजों का ऑक्सीजन रेट कम रहा था, परंतु अभी ऑक्सीजन रेट सामान्य स्तर पर पहुँच गया है एवं अभी मरीजों की स्थिति ठीक है।

इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि पहले 25 बेडो में पाइपलाइन से असोर्ट ऑक्सीजन सप्लाई की जानी थी। परंतु अब 50 पाइपलाइन असॉर्ड ऑक्सीजन से युक्त बेड लगाए जाएँगे।

उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले वासियों से कहा है कि सदर अस्पताल में जिले वासियों की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्थाएं हैं।उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ पर्याप्त दवाएं भी हैं। जिनसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसलिए जिले वासियों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों एवं माइल्ड सिम्पटम्स वाले मरीजों से निवेदन किया है कि माइल्ड सिस्टम रहने पर या आइसोलेशन में रह रहे मरीजों में किसी प्रकार की समस्या आने पर नजदीकी सीएससी अस्पताल में संपर्क करें। उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

आगे उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनमें सिम्टम्स दिख रहा है। वह जल्द से जल्द अपना टेस्ट कराएं, क्योंकि अब जिला में ही आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है।

उपायुक्त यादव ने कहा कि सांस लेने में दिक्कत आने पर स्वयं ऑक्सीजन ना लगाएं। यह उनके लिए घातक हो सकता है। इसके लिए चिकित्सक से संपर्क करें एवं तुरंत अपना उपचार कराएं।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने एंबुलेंस का जायजा लिया एवं उनमें व्यवस्थाओं की जाँच करते हुए आवश्यक दिशा -निर्देश भी दिए। उपायुक्त यादव ने वहाँ उपस्थित कंसल्टेंट को ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाये रखने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि SpO2 (ऑक्सीजन) लेबल मरीज़ों 60 से कम नहीं होना चाहिए।

Last updated: अप्रैल 26th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj