Site icon Monday Morning News Network

साहिबगंज अस्पताल के ICU वार्ड की समीक्षा करने पहुँचे डीसी और कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष

साहेबगंज । जिला कॉंग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों शहरवासियों द्वारा शिकायत किया गया था कि साहेबगंज सदर अस्पताल में आइसीयू वार्ड की व्यवस्था नहीं रहने के कारण कोविड-19 के मरीजों को बाहर रेफर किया जा रहा है।जबकि आइसीयू का सारा सामान बहुत पहले ही साहेबगंज अस्पताल पहुँच चुकी है।

शिकायत के आधार पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने आइसीयू बेड से संबंधित सारी शिकायतउपायुक्त के सामने रखी। इसपर उपायुक्त महोदय ने जानकारी दी कि साहेबगंज सदर अस्पताल में अभी हाल के दिनों में आइसीयू की सुविधा मैंने खुद चालू कराया है। इसके बाद उपायुक्त ने जिला अध्यक्ष से कहा कि आप स्वयं देखना चाहें तो शाम 5 बजे अस्पताल आएं मैं आज शाम में वहीं रहूँगा।

जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा की उपस्थिति में शाम 5 बजे उपायुक्त ने खुद ही सदर अस्पताल पहुँच कर आइसीयू वार्ड का निरीक्षण किया और सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार से कोविड -19 से संबंधित सारी जानकारी लिया। जहाँ उपायुक्त ने बताया कि साहेबगंज में 8 बेड का आइसीयू वार्ड तथा राजमहल में 10 बेड का आइसीयू वार्ड वर्तमान में कार्यरत है।

कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष को उन्होंने आश्वस्त किया कि कोविड -19 को लेकर सारी चिकित्सीय व्यबस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा गया है। कोविड-19 के मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

मौके पर कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के साथ प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली एवं जिला सचिव सरफ़राज़ आलम भी मौजूद थे।

Last updated: अप्रैल 10th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj