Site icon Monday Morning News Network

डायरिया के प्रकोप से दर्जनों लोग बीमार

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर नगर निगम के 33 नंबर वार्ड,, तमला बस्ती इलाके में डायरिया से सोलह लोग बीमार हो गये. चार लोगों की स्थिति नाजुक होने के कारण दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही इलाके के पार्षद व एमआईसी माणि सोरेन, एमआईसी राखी तिवारी व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साहाना ने इलाके का दौरा किया और बीमार लोगों से मुलाकात करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

इलाके के पानी को जाँच के लिए महकमा अस्पताल में भेजा गया, ताकि पता लग सके कि पानी पीने के वजह से ही कहीं लोग बीमार हुए हैं या नही. इलाके के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल का व्यवस्था नगर निगम की ओर से किया गया है. साथ ही इलाके में मेडिकल कैंप गुरुवार की सुबह से लगाया गया और स्वास्थ्य जाँच की गई. ताकि और लोग बीमार ना हो सकें. एमआईसी स्वास्थ्य राखी तिवारी ने कहा कि यह घटना तीन दिन पूर्व के है. सभी लोगों को अस्पताल से छोड़ दिया गया.

लेकिन अब भी इलाके में मेडिकल कैंप लगी हुई है. साथ ही शुद्ध पेयजल का सप्लाई जारी है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साहाना ने कहा कि इलाके पर नजर रखी जा रही है. साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा नाला कुआं से पानी निकलने वाली जगह पर ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव की गई.

Last updated: अक्टूबर 26th, 2018 by Durgapur Correspondent