Site icon Monday Morning News Network

दूषित जल से बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर -क्षेत्र के 50 लोग डायरिया कि चपेट में आ गए. जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र तथा महकमा अस्पताल में की जा रही है. शिशु और महिलाओं की संख्या अधिक है. इलाके के रहने वाले लोगों का कहना है कि दूषित परिवेश के कारण ही पानी में गंदगी की मात्रा बढ़ रही है. जिसके कारण प्रदूषण की मात्रा दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है. जिसकी वजह से इलाके में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. लोगों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य केंद्र कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है, जिसके कारण समस्या और भी बढती जा रही है. खान्द्रा के नकरा जोड़ा कोलियरी इलाके के रहने वाले लोगों का आरोप है कि जल निकासी का नाला की बहुत दिनों से सफाई नहीं होने के कारण बेहाल अवस्था में पड़ी हुई है. नाले का जमा दूषित पानी पेयजल से मिलकर पानी को दूषित कर रहा है, जिसके कारण ही डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. स्थानीय बृजेश पांडे, तुलु पुरी का कहना है कि पीने के लिए पानी जहाँ से फिल्टर की जाती है, उसके आस-पास ही इलाके का गंदा पानी बहता है. बरसात के समय नाले का पानी पीने का पानी से मिश्रण हो जाने के कारण ही डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा और भी आरोप लगाया गया कि समय-समय पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जाता है, बार-बार ईसीएल के अधिकारियों को कहने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है. खाद्रा उखड़ा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक परितोष सरन ने बताया कि पानी दूषित होने के कारण ही डायरिया बढ़ रही है, मगर नियंत्रण में है.

Last updated: मई 4th, 2018 by Durgapur Correspondent