Site icon Monday Morning News Network

तमला आदिवासी बस्ती इलाके में डायरिया का प्रकोप जारी, एक की मौत

फ़ाइल फोटो

शहर के 33 नंबर वार्ड अंतर्गत तमला आदिवासी बस्ती इलाके में डायरिया का प्रकोप जारी है । । दुर्गापुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए गये है। लेकिन पिछले 4दिन पहले डायरिया से पीड़ित व्यक्ति का रविवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो जाने से इलाके के लोगों में भय व्याप्त हो गया है।

वार्ड पार्षद मानी सोरेन, एमआईसी स्वास्थ्य विभाग राखी तिवारी घटनास्थल पर पहुँचकर लोगों को डायरिया से बचाव के लिए जागरूक करने में जुटे हैं। मृतक तापस राय (24) तमला बस्ती इलाके का रहने वाला था।4 दिन पहले तापस राय एवं उसके पिता गुरुपद राय को डायरिया की शिकायत होने के कारण इलाज के लिए डीएसपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 दिन के उपरांत पिता का अस्पताल से छुट्टी हो गई थी।

लेकिन तापस राय की हालत ठीक ना होने के कारण वह अस्पताल में इलाजरत था। रविवार की सुबह अचानक स्वस्थ अधिक बिगड़ जाने के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि चिकित्सकों ने मौत का कारण किडनी में इंफेंक्शन एवं लंस में पानी जम जाना बताया। मौत की खबर फैलते ही तमला बस्ती इलाके के लोगों में भय व्याप्त हो गया है।

उल्लेखनीय है कि तमला बस्ती इलाके के आदिवासी समाज के लोग मछली पालन के लिये तालाब में मांस के टुकड़ा फेंके थे, तालाब में  मांस फेंकने के बाद से ही लोगों में डायरिया की शिकायत होने लगी थी। अब तक करीब 30 लोग डायरिया की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती किए जा चुके हैं। अधिकांश लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

करीब आधा दर्जन लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। एमआईसी राखी तिवारी ने कहा कि डायरिया के प्रकोप को रोकने के लिए निगम प्रयासरत है। बस्ती में लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर शुद्ध पेयजल एवं ओआरएस का पैकेट वितरण किया जा रहा है।

Last updated: अक्टूबर 28th, 2018 by Durgapur Correspondent