Site icon Monday Morning News Network

दिनदहाड़े आलमीरा तोड़ लाखों के जेवरात की लूट

daylight-loot-dibudih-salanpur

टूटी हुई आलमारी को दिखाते हुये परिजन

कल्याणेश्वरी। डिबुडीह चेकपोस्ट के निकट नुतुन बस्ती के दक्षिण पाड़ा में शुक्रवार को चोरों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक घर का दरवाजा तथा अलमीरा तोड़कर लाखों की जेवरात ले उड़े। घटना के संदर्भ में गृहस्वामी राजेश बाउरी ने बताया कि मेरी माँ आशा बाउरी घर का दरवाजा बंद पास में ही गयी थी। वापस जब घर पहुँची तो पीछे का दरवाजा टूटा मिला। चोर ने जबरन धक्का देकर छिटकिन्नी तोड़ दिया। फिर घर में घुस कर अलमीरा को भी तोड़ दिया और उसमें रखें 2 जोड़ा सोना का झूमका, नाक का नथुनी, गाला का सेट, एवं चांदी का जेवरात के साथ नकद 1000 रुपये ले गए।

घटना की सूचना पाकर पहुँचे चौरंगी पुलिस कर्मी ने निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ किया। लोगों ने बताया कि लाल रंग के पल्सर पर मुँह में काला कपड़ा बाँधकर 2 संदिग्ध युवकों को देखा गया था। सूचना की आधार पर डिबुडीह चेकपोस्ट पर लगी सीसीटीवी फुटेज की जाँच में जुट गई है।

गाँव के बीचों-बीच जन बहुल इलाके में दिनों-दिन चोरी हो जाने को लोग डकैती बता रहे है। लोगों का मानना है कि चोरी में स्थानीय युवक का भी हाथ हो सकता है। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आशा बाउरी बताती है कि कुछ दिन पूर्व ही बेटी के विवाह में जेवरात दिए थे। गहने चोर ले गए, घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है फिलहाल पुलिस जाँच में जुट गयी है।

Last updated: अप्रैल 5th, 2019 by Guljar Khan