धनबाद झरिया। बबलू सिंह की हत्या क़े एक सप्ताह बाद ही आज एक और दूसरे ठेकेदार के घर पर बम से की गई हमला। झरिया के भागा में रेलवे ठेकेदार तुफैल अहमद उर्फ पप्पू खान के घर पर 12 अप्रैल को दिनदहाड़े बम फेंका गया, घटना करीब साढ़े तीन बजे की है, तुफैल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोना खान के भाई भी हैं, उसके घर पर तीन बम फेंका गया हैं,बम हमले में परिवार के लोग बाल-बाल बचे हैं. बम के साथ ही पर्ची भी फेंका गया हैं, जिसमें रंगदारी देने की बात कही गई है।
एक जिंदा बम बरामद
बताया गया है कि मोटरसाइकिल सवार दो लोग आए और बमबाजी की. तुफ़ैल अहमद ने बताया कि वे आद्रा डिवीजन में स्कैप का कारोबार करते हैं. 12 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली कि घर पर बम विस्फोट किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वे संतालाडीह स्टेशन पर थे. मामला रंगदारी मांगने का है. अपराधियों ने धमकी पत्र भी फेंका है, जिमसें लिखा है कि रेलवे में कारोबार करना है, तो रंगदारी देना होगा। घटना की खबर पाकर झरिया पुलिस पहुँची और एक जिंदा बम बरामद किया वहीँ झरिया पुलिस सभी बिन्दुओ पर गहनता पूर्वक जाँच कर रही हैं मामला काफी संवेदलशील हैं वहीँ पुलिस विभाग पूरे मामले को लेकर अपने अनुसन्धान में जूट गई हैं।