Site icon Monday Morning News Network

डी ए वीं पब्लिक स्कूल सिंदरी में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

डी ए वीं पब्लिक स्कूल सिंदरी में अन्तः सदनीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चारों सदनों के बच्चों ने अपने -अपने प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। सी वीं रमन सदन के बच्चों ने’ एलो जे माँ दुर्गा’गीत पर नृत्य करके पूरा वतावरण भक्तिमय बना दिया। वहीं मराठी गीत ‘अप्सरा आली’ गीत पर नृत्य करके शमां बांध दिया।रामानुजन सदन गुजराती गीत ‘चोगड़ा तारा’ द्वारा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विवेकानंद सदन ने पंजाबी गीत’ तेनु सूट सूट करदा’ पर नृत्य किया। निर्णायक मंडल ने रामानुजन सदन को २२५ अंक प्रदान कर प्रथम घोषित किया। वहीं २१४ अंक पाकर सी वीं रमन सदन द्वितीय स्थान पर रहा। दयानंद सदन १७६ अंकों के साथ तृतीय तथा विवेकानंद सदन १७३ अंक पाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवाशीष बनर्जी ने माउथ आर्गन द्वारा सुमधुर संगीत प्रस्तुत किया। समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया और यह दर्शाया गया कि गुड टच और बैड टच क्या होता है ।प्राचार्य आशुतोष कुमार ने सभी को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों के प्रतिभा का परिचय मिलता है। मौके पर इस कार्यक्रम में समाधान के संस्थापक श्रीमान चंदन सिंह समाजसेवी गुरमीत सिंह डांग 13 स्वयंसेवक बिट्टू रवीन्द्र सौरभ रौशन दयानंद प्रियंका स्नेहा खुशहाली सलोनी सोनी विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 16th, 2019 by Pappu Ahmad