Site icon Monday Morning News Network

डीएवी पांडेश्वर का मना रजत जयंती समारोह

डीएवी पब्लिक स्कूल ईसीएल पांडेश्वर का रजत जयंती समारोह मंगलवार संध्या समय रंगारंग कार्यक्रम के बीच धूमधाम से मनाया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक और डीएवी पांडेश्वर के चेयरमैन एसके मुखोपाध्याय उनकी धर्म पत्नी और त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा उरमी मुखोपाध्याय उपस्थित थी ।

स्कूल के प्रचार्य डीआर मोहंती ने अतिथियों को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया मुख्य अतिथि एसके मुखोपाध्याय ने कहा कि डीएवी स्कूल अपनी भारतीय संस्कृति और संस्कार के साथ पढ़ाई लिये पूरे विश्व में जानी जाती है ।

जीएम को सम्मानित करते स्कूल के प्राचार्य


आज पांडेश्वर डीएवी का 25 वर्ष वर्ष की सेवा पूरी होने से हम ईसीएल के अधिकारी कर्मी और उनके पढ़ने वाले बच्चे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है कि पांडेश्वर जैसे जगह पर डीएवी जैसा स्कूल मिला है ।

स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत करके अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।

स्कूल के रजत जयंती के अवसर पर स्कूल के बिल्डिंग और आसपास को विद्युत की साज सज्जा से दुल्हन के तरह सजाया गया था इस बार अभिभावकों से पूरा पंडाल खचाखच भर गया था ।

पबड़ेश्वर क्षेत्र के सभी आला अधिकारियों में एजीएम कुमुद मिस्त्री उनकी पत्नी अभियंता डीके सिन्हा कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर के चिकित्सका पदाधिकारी एसके गौरव उनकी पत्नी के अलावा बंगाल डीएवी जोन के सभी स्कूलों के प्राचार्य भी उपस्थित थे।

प्राचार्य डीआर मोहंती ने वार्षिक रिपोर्ट पेश कर स्कूल के छात्र-छात्राओं के उपलब्धि और अनुशासन का जिक्र किया । अभिभावकों और ईसीएल प्रबंधन के प्रति स्कूल के विकास में सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया ।

Last updated: फ़रवरी 5th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent