Site icon Monday Morning News Network

अच्छे छात्रों को राजनीति में भी आना चाहिए- जितेंद्र तिवारी

डीएवी स्कूल की छात्रा को पुरस्कृत करते मंत्री मलय घटक एवं मेयर जितेंद्र तिवारी

डीएवी स्कूल की छात्रा को पुरस्कृत करते मंत्री मलय घटक एवं मेयर जितेंद्र तिवारी

“डीएवी” कालेज की भी स्थापना के लिए आगे आए

रानीगंज । लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि डीएवी स्कूल रानीगंज का स्वरूप देखकर मुझे आज बेहद खुशी मिली कि इस अंचल में इतना सुंदर व्यवस्थित स्कूल है । पश्चिम बंगाल सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है एक तरफ जहां शिक्षक के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काजी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय की स्थापना की गई वहीं दूसरी ओर महकमा अस्पताल आसनसोल को जिला अस्पताल के रूप में प्रतिष्ठित की गई है। उन्होंने कहा इस क्षेत्र में हम लोग हरसंभव सहयोग के लिए तैयार हैं। उन्होंने डीएवी स्कूल प्रबंधन को कहा कि डीएवी कालेज की भी स्थापना के लिए आगे आए।

अच्छे छात्रों को राजनीति में भी आना चाहिए

मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि हम लोग अच्छे समाज की कल्पना  करते हैं। अच्छे नेताओं की ईच्छा करते हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात तो यह है कि इस क्षेत्र में अच्छे लोग नहीं आ रहे हैं। प्रत्येक माता-पिता डॉक्टर इंजीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाने के लिए चाहते हैं । लेकिन राजनीति में आने पर परहेज करते हैं। आज अच्छे छात्र को इस क्षेत्र में आने के लिए भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है । तभी अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती है। पूर्व जिला पाल डॉक्टर अब्दुल कयूम ने कहा कि विचारणीय प्रश्न छोड़ा गया है । इस पर अमल होनी चाहिए। संयोजन करता डॉ एस के बसु ने भी उनके प्रस्ताव का अभिवादन किए

वही स्कूल के प्रिंसिपल बीरागिनी वहीदर ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर छात्रों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं मेधावी छात्रों को पुरस्कृत की गई।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2017 by Raniganj correspondent