Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी के एक गाँव की बेटी ने माध्यमिक परिक्षा में राज्य में लाया नवाँ स्थान, आईआईटी में दाखिल होना चाहती है

बाराबनी । पश्चिम बर्द्धमान जिले की बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत बलियापुर गाँव की बेटी अनुश्री घोष ने माध्यमिक परीक्षा में पश्चिम बंगाल राज्य भर में नवां स्थान और पश्चिम बर्द्धमान जिले में प्रथम स्थान हासिल कर अपने परिवार और जिले का नाम रौशन कर यह साबित कर दिया है कि हौसलों के आगे कोई समस्या टिक नहीं सकती।

माध्यमिक परीक्षा में 700 अंको में 684 अंक अंकित कर अपने परिवार के उन हौसलों को और मजबूत कर दिया जिनसे उसे सहारा मिलती आ रही थी।

आसनसोल महिला कल्याण स्कूल की छात्रा अनुश्री घोष ने कहा कि स्कूल टेस्ट में ही मैंने अपने लक्ष्य को सब के सामने रख दिया । स्कूल टेस्ट में जब मेरी 700 अंको में 651 अंक आये तो मुझे यकीन था कि इसी तरह मेहनत करने से माध्यमिक परीक्षा में भी मेरे अच्छे अंक आएंगे । में हर दिन आठ घण्टे पढ़ती थी, इसके अलावा भी अन्य विषयो की पुस्तकों को पढ़ती हूँ। मेरा सपना है आईआईंटी में पढ़ इंजीनियरिंग करने की।

अनुश्री के पिता अचिंतो घोष ने कहा मैं  और मेरी पत्नी दोनों अपनी बेटी की इस सफलता से बहुत खुश हैं । मैं  एक निजी कारखाने में कार्य करता हूँ जिसके कारण में पूर्ण रूप से अपनी बेटी को वो शिक्षा नहीं दे पा रहा हूँ ।  अब सामने उच्च शिक्षा की समस्या है।

Last updated: जुलाई 15th, 2020 by Guljar Khan