लोयाबाद बेटी पिता को ढूंढ रही है। दर बदर भटक रही है फिर भी पिता का कहीं पता नहीं चल रहा है। बेटी शम्मा कहती है माँ का साया सर से पहले ही उठा चुका है। पिता कहीं चले गए, अब अकेले कैसे जिएंगे, रो-रोकर बुरा हाल है।
लोयाबाद 7 नंबर के जियाउद्दीन अहमद कहीं गायब हो चुके हैं। पुलिस से ढूंढने की गुहार लगाई गई है। उसकी बेटी शम्मा परवीन ने कहा कि 21 को सुबह 09 बजे घर से निकले,और फिर नहीं लौटे, तमाम रिश्तेदारों के यहाँ ढूंढ चुकी, लेकिन नहीं मिले, अब पुलिस पर ही आसरा है। 71 वर्षीय जियाउद्दीन की दिमागी हालात ठीक नहीं बताई जाती है।
Last updated: अप्रैल 23rd, 2021 by