Site icon Monday Morning News Network

गंदगी से परेशान वार्ड 70 के लोग

जर्जर सड़क व दयनीय स्थिति में नाली

बराकर -आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 70 स्थित बराकर बस स्टेंड के समीप बीड़ी डांगा के कुम्हार पाड़ा में नाली, सड़क की दयनीय स्थिति है और गंदगी का अम्बर से लोगों को काफी समस्या हो रही है. जो आसनसोल नगरनिगम की महत्त्वाकांक्षी योजना क्लीन आसनसोल, ग्रीन आसनसोल की धज्जियाँ उड़ा रहा है. जबकि मेयर जितेन्द्र तिवारी के प्रयासों से आज शहर का हुलिया बदल गया है, बुनियादी स्तर पर काफी विकास के कार्य हो रहे है, फिर भी कुछ वार्डो की स्थिति यह बयाँ कर रही है कि इनके नेतृत्व क्षमता में अभ भी कही कोई कमी है, या फिर व अपने पार्षदों की विशाल टीम को संभाल पाने में सक्षम नहीं हो पा रहे है. स्थानीय संतोष पंडित का कहना है कि यहाँ के नाली और सड़क की वर्षों से मरम्मती कार्य नहीं हुआ है, जिसके कारण यह स्थिति हुई, नाली टूटकर सड़क के साथ मिल गई है, जिससे हलकी बारिश होने पर भी नाली का गन्दा पानी सड़को और घरों में घुस जाता है, राह चलना तो मुश्किल होता ही है, घर में भी दुर्गन्ध से जीना मुहल हो जाता है. स्थानीय पार्षद को कई बार इस विषय की जानकारी दी गई, लेकिन उनके कानो में जूं तक नहीं रेंगता, लेकिन यहाँ कि जनता तो रेंग भी नहीं पा रही है. यदि यही स्थिति बनी रही तो मजबूरन हमलोगों को सड़क पर उतर कर आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करने को बाध्य होना पड़ेगा.

Last updated: जून 6th, 2018 by News Desk