Site icon Monday Morning News Network

ढाई लाख रुपया, चार भरी सोना, लेने के बाद, फिर दस लाख माँगा, नहीं तो शादी केंसल

पीड़ित परिजन

पुरूलिया -जिला के सांतुरी ग्राम निवासी मिंटू चार ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक जामताड़ा जिला के पुलिस अधीक्षक एवं जामताड़ा जिला के वृंदापाथर थाना के थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज करा कर इंसाफ की मांग की है. शिकायतकर्ता के अनुसार शिकायतकर्ता एक विधवा महिला हैं, उनकी बेटी रीता चार की शादी झारखंड पुलिस के विशेष शाखा में पदस्थापित तापस दे के साथ साढ़े चार लाख रूपय नगद और 8 भरी सोना देने के शर्त पर तय हुई थी. परंतु तापस दे ने ढाई लाख रुपया और चार भरी सोना ले लेने के बाद अचानक दस लाख की मांग की ओर दस लाख रुपए कि दहेज न देने के कारण इस विधवा की बेटी की शादी उसने तोड़ दी. इसी क्रम में शिकायतकर्ता पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी जामताड़ा जिला वृंदापाथर थाना का रहने वाला है और झारखंड के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में विशेष शाखा पद पर पदस्थापित है. इसलिए उन्होंने जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशालय तथा वृंदापाथर थाना के थाना प्रभारी को अपनी शिकायत भेजी है. 27 अप्रैल 2018 को उसकी बेटी की शादी होनी थी. लेकिन आरोपी तापस दे और पिता नरायन दे की मांग दस लाख रुपए दहेज ना देने के कारण शादी तोड़ दी है. शिकायतकर्ता ने पिता और पुत्र दोनों को आरोपी बनाते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की आग्रह किया है कि वह एक विधवा महिला हैं और दहेज देने में सक्षम नहीं है. इसलिए उनकी फरियाद पर उन्हें न्याय दिलाया जाए.

Last updated: मई 10th, 2018 by News Desk