Site icon Monday Morning News Network

आँधीपानी ने एक बार फिर लोयाबाद क्षेत्र को अंधेरे में डाल दिया

लोयाबाद आँधीपानी ने एक बार फिर लोयाबाद क्षेत्र को अंधेरे में डाल दिया। करीब 50 हजार आबादी के समक्ष बिजली संकट उत्पन्न हुआ है। फ़ॉल्ट बड़ा होने के वजह से यहाँ के लोगों रात अंधेरे में गुजरना होगा।

आँधी में पेड़ गिरने से झारखंड विद्युत विभाग का ग्यारह हजार वोल्ट के तार को अपने चपेट में ले लिया। बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी की माने तो कोणार्क स्वीट्स के पास ग्यारह हजार प्रवाहित विद्युत तार गिरा है। पोल के पास ईनसुलेटर टूट गया है।

एंगल तार का नुकसान हुआ है। इस समय मरम्मति करना सम्भव नहीं बताया जा रहा। सोमवार दिन में मरम्मति काम किया जाएगा।

Last updated: मई 11th, 2020 by Pappu Ahmad