Site icon Monday Morning News Network

स्पोर्ट्स असेम्ब्ली में डांडिया एवं गरबा का आयोजन

मुंबई के सिंगर व कलाकार काजल एवं उसके टीम के सदस्यों ने डीजे की धुन पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया । कोलकाता से आए कलाकार गुरप्रीत एवं उसकी टीम के सदस्यों ने डांडिया की धुन पर उपस्थित बैठे लोगों को भी डंडी के लिए मजबूर कर दिया । श्रोता काफी देर तक आनंद लेते रहे।

मध्यरात्रि तक यहाँ के लोग गरबा के आनंद में डूबे रहे। संस्था के सदस्य अनीश पोद्दार ने कहा कि नवरात्र के उपलक्ष्य पर गुजरात राज्य पर आधारित डांडिया का भव्य रूप से आयोजन किया गया। बेहतर डांडिया गरबा करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया । बेस्ट डांस कपल अवार्ड राजीव बाजोरिया, ज्योति बाजोरिया एवं विनय मेहता को संयुक्त रूप से दिया गया ।

बच्चों में बेहतर गरबा अवार्ड सानवी अग्रवाल एवं आकांक्षा केजरीवाल को दिया गया, महिलाओं में बेहतर डांस के लिए रिया क्याल एवं रश्मि केजरीवाल को पुरस्कार दिया गया ।

कार्यक्रम के चेयरमैन सौरभ खेतान ने बताया कि कार्यक्रम के प्रति लोगों में काफी उत्साह था। संस्था के वरिष्ठ सदस्यों का कहना है कि इस तरह का कार्यक्रम बड़े-बड़े महानगरों में आयोजित होता है ।

इस वर्ष की कमिटी के सदस्यों ने लगातार एक से बढ़कर एक महानगरों की तर्ज पर कार्यक्रमों का आयोजन करके रानीगंज वासियों को बहुत अनमोल उपहार दिया है एवं भरपूर मनोरंजन करने का मौका हम सभी को मिला है।

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2019 by Raniganj correspondent