Site icon Monday Morning News Network

दामोदर घाटी निगम विस्थापित एवं स्थानीय समन्वय समिति शाखा का गठन

कल्याणेश्वरी । दामोदर घाटी निगम मैथन इकाई अंतर्गत रविवार को विभिन्न संगठनों के तत्वाधान में दामोदर घाटी विस्थापित एवं स्थानीय समन्वय समिति की संयुक्त शाखा बनाए जाने को लेकर एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय कमिटी सचिव उत्पल चक्रवर्ती ने किया जहाँचक्रवर्ती ने बताया कि आज मैथन डीवीसी के विस्थापित स्थानीय समन्यव समिति शाखा के नए कमिटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया है। जिसमें शाखा के अध्यक्ष काशी साव, उपाध्यक्ष श्यामल बाउरी, सचिव अमर साव, सहसचिव गौतम मंडल, कोषाध्यक्ष प्रशांतो मंडल, सहकोषाध्यक्ष आकुल मंडल समेत अन्य को चयनित किया गया।

केंद्रीय कमिटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जहा-जहाँ डीवीसी की इकाई है वहाँ संगठन अपनी विस्थापित स्थानीय समन्वय समिति शाखा का गठन कर कार्यालय खोला जाएगा, जिससे स्थानीय विस्थापितों के हक की लड़ाई लड़ने में सहायक होगी तथा स्थानीय निवासियों और विस्थापित परिवार की हर सुविधा-असुविधा पर विचार हो सके मुद्दा चाहे रोजगार की हो या अधिकार की।चक्रवर्ती ने डीवीसी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि डीवीसी को अगर विस्थापितों का अधिग्रहण किया हुआ भूमि की आवश्यकता नहीं है तो वह विस्थापितों को उनकी जमीन वापस कर दे, विस्थापितों ने अपनी जमीन डीवीसी प्रबंधन को राष्ट्रहित के लिए दिया था, किसी के व्यक्तिगत के लिए नहीं, प्प्रबंधन विस्थापितों की मांगों को तत्काल करें, क्योंकि वर्षों से भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है, अगर आने वाले समय में डीवीसी विस्थापितों के हक, अधिकार और मांग को पूरा नहीं किया गया तो आखिरी दम तक आंदोलन करते रहेंगे। मौके पर मोटी हेम्ब्रम, सरजू मरांडी, सताईनाथ मरांडी, हेनास्वर मरांडी, समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: अप्रैल 4th, 2021 by Guljar Khan