20 घंटे बाद निकाला गया युवक का शव , दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूबे थे दो युवक,
धनबाद नदी में डूबे युवक का शव रांची की एनडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया है. हादसे के करीब 20 घंटे के बाद दूसरे लड़के की लाश नदी से निकाली गयी.रविवार देर शाम सुदामडीह रेलवे स्टेशन के पास सूर्य मंदिर घाट के दामोदर नदी में नहाने के क्रम में दोनों युवक पानी में डूब गए थे, ज्ञात हो कि धनबाद जिला के दामोदर नदी में डूबे युवक का शव रांची से आई एनडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया है. हादसे के 20 घंटे बाद कड़ी मशक्कत से बृहद चौहान उर्फ गोलू का शव बरामद किया गया.
सुदामडीह रेलवे स्टेशन के पास सूर्य मंदिर घाट दामोदर नदी में नहाने के क्रम में डूबे दूसरे युवक का शव सोमवार को रांची की एनडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया है. जबकि दिवाकर पासवान का शव रविवार देर शाम ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया था. इस घटना के बाद से सुदामडीह पुलिस, पाथरडीह पुलिस, सीओ और स्थानीय गोताखोरों घटना के बाद से ही लगे हुए थे.जानकारी के अनुसार रविवार को लोदना निवासी पांच युवक सूर्य मंदिर पूजा करने आए थे. इसी क्रम में सभी दोस्त दामोदर नदी में स्नान करने के लिए उतरे थे. नहाने के दौरान पांचों युवक पानी में डूबने लगे. दिवाकर और गोलू रेलवे पुल के पिलर के गहरे पानी में डूब गए, जहाँ स्थानीय लोगों की मदद से अविनाश कुमार, नितेश कुमार पंकज कुमार को बचा लिया गया. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद दिवाकर पासवान का शव रविवार देर शाम को नदी से बाहर निकाल लिया गया था जबकि वृहद चौहान उर्फ गोलू का पता बीते रविवार को नहीं चल पाया था,बताया जाता है कि नहाते नहाते वो लोग गहरे पानी में चल गए. दो युवक रेलवे पुल के समीप गहरे पानी में चल गए और फंस गए. एक दोस्त दिवाकर पासवान का शव रविवार को निकाला गया. वहीं दूसरे युवका क शव सोमवार को निकाला गया. रांची से पहुंचे एनडीआरएफ अधिकारी आशुतोष वर्मा ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर किकाला गया. वहीं झरिया अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुशवाहा ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन शव को बाहर निकाला गया. साथ ही कहा कि युवक उत्तेजित होकर गहरे पानी में चले गए इस वजह से यह घटना हुई है.वहीँ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नहाने के लिए जो लोग आते हैं वो नदी किनारे ही नहाएं, जिससे ऐसी घटना नहीं होगी. वहीं घटना कि सूचना पाकर लोदना से सभी युवकों के परिजन दामोदर नदी पहुंचे जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि दामोदर नदी के पास लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी