Site icon Monday Morning News Network

मोदी नीति से प्रेरित, ईसीएल खून चूस रहा श्रमिकों का -डीएलएस

प्रदर्शन करते आईएनटीटीयूसी नेता व समर्थक

सालानपुर -तृणमूल कांग्रेस से संबंध ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी के नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रमिकों ने शानिवार को ईसीएल सलानपुर क्षेत्र के डाबर कोलियरी प्रांगण में प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब 4 घंटे तक कोलियरी का डिस्पेच पूरी तरह ठप रहा और अन्य कार्य भी बाधित हुई. तत्पश्चात डाबर कोलियरी के प्रबन्धक प्रभात कुमार ने लिखित आश्वासन दिया कि चार रविवार की कटौती की गई राशि का भुकतान कर दिया जायेगा, जिसके बाद श्रमिक शांत हुए और डिस्पेच चालू हुआ.

यूनियन नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार ईसीएल प्रबंधन का कठपुतली की तरह इस्तेमाल करना चाहता है, जो हरगिज संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि डाबर कोलियरी समेत अन्य कोलियरी कर्मचारियों के वेतन से प्रबंधन ने महीने के चार रविवार की हाज़री बिना सूचना के ही गायब कर दिया. प्रबंधन की इस दमनकारी नीति से स्थानीय श्रमिकों में आक्रोश है. कोलियरी मज़दूरों का कभी भी रविवार का पैसा नहीं काटा गया था, लेकिन ईसीएल मोदी नीति से प्रेरित होकर कोल कर्मियों का खून चूसने का प्रयास कर रही है. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा पूरे मामले को लेकर बराबानी विधायक विधान उपाध्याय तथा आईएनटीटीयूसी साधारण सचिव हरेराम सिंह को सूचित कर दिया गया है. जिसमें स्थानीय डाबर कोलियरी प्रबंधन की मनमानी और सुरक्षा उपकरण की अनदेखी का भी प्रश्न उठाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रबन्धक प्रभात कुमार कोल कर्मचारियों का शोषण कर रही है साथ ही जेसीसी के प्रतिनिधियों का भी अपमान किया जाता है,फलस्वरूप अब आईएनटीटीयूसी ने विगत 3 माह से सेफ़्टी मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है. इस दौरान सुजीत कुमार मित्रा, संत गोपाल गिरी, विकास बाउरी, मिलन चटर्जी, सुबोध प्रसाद, दीपक रॉय, लाल मोहन मंडल, रामा खेरा समेत सैकड़ों श्रमिक मौजूद थे.

Last updated: अगस्त 11th, 2018 by kajal Mitra