Site icon Monday Morning News Network

डालूरबांध दुर्गापूजा कमिटी ने बाँटी महिलाओं के बीच साड़ी

पांडेश्वर विधानसभा, के डालूरबांध दुर्गापूजा कमिटी के तरफ से, डालूरबांध दुर्गा मंदिर प्रांगण में, मंगलवार संध्या समय दुर्गापूजा कमेटी, द्वारा आयोजित वस्त्र वितरण कार्यक्रम में ,मुख्य अतिथि जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांसु चौधरी और विधायक जितेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित होकर महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया , इस अवसर पर कर्नल दीप्तांशु चौधरी, ने कहा कि इस आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद, समाज के गरीब एवं महिलाओं की मदद के लिए जबतक आपलोगों की तरह लोग आगे आयेंगे, तब तक हम लोगों की सेवा के प्रति सुनिश्चित रहेंगे।

यहाँ कुछ साधारण मदद की जा रही है, लेकिन यह प्रतीक है कि इसके माध्यम से तृणमूल कॉंग्रेस संकट की इस घड़ी में आपके साथ है,अन्य राजनीतिक दल के लोग आपको देखने तक नहीं आये हैं, वहीं टीएमसी के कार्यकर्ता लॉकडाउन के शुरूआत से आपके साथ हैं, जननेत्री ममता बनर्जी शुरू से ही सड़कपर उतरकर लड़ रही हैं।

पश्चिम बर्द्धमान में जितेन्द्र तिवारी कोरोना से डरे बिना लगातार मदद कर रहे हैं। टीएमसी का हर कार्यकर्ता बिना भयभीत हुये कार्य कर रहे हैं,चुनाव के समय बहुत से लोग आपके पास आयेंगे, लेकिन संकट के समय वह लोग नहीं आये, विधायक ने कहा कि डालूरबांध दुर्गापूजा कमिटी के सभी सदस्यों ने पीछे रहकर समाज में नारी शक्ति को जो सेवा करने के लिये साड़ी वितरण का निर्णय लिया है उसकी जितनी प्रसंशा किया जाय कम है ,और दुर्गा माँ की कृपा है कि यहाँ की जनता माता बहने सभी ने यहाँ कोरोना को आने नहीं दिया, विधायक की शादी की सालगिरह पर कमिटी के लोगों ने केक भी काटा, इस अवसर पर दुर्गापूजा कमिटी डालूरबांध के तरफ से लगभग 1500 महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण किया गया।

इससे पहले मन्दिर के पंडित ने अतिथियों को तिलक लगाया ,और कमिटी के लोगों ने स्वागत किया ,कार्यक्रम के दौरान स्थानीय टीएमसी नेता कोलियरी अधिकारी समेत दुर्गापूजा कमिटी के सभी सदस्यों के अलावा राजनीति रणनीतिकार शेखर भी उपस्थित थे ।

Last updated: जून 17th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent