डालूरबांध के आमबगान में शिवमंदिर निर्माण कार्य और होने वाले 11 दिवसीय महारुद्र महायज्ञ के कमिटी सदस्यों ने लक्ष्मण राय के नेतृत्व में विधायक जितेंद्र तिवारी से उनके आवासीय कार्यालय में जाकर भेंट किया और महायज्ञ की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया ।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आमबगान में शिव मंदिर निर्माण के साथ होने वाले महारुद्र महायज्ञ का आयोजन बहुत खुशी की बात है । हमारे विधानसभा हमारे घर पांडेश्वर में ईश्वर के ऐसे भक्त है जो अपनी सहयोग से इतनी बड़ी आयोजन का जिम्मा उठाया है ।
विधायक होने के नाते हमारे से भी जो भी संभव होगा में मन्दिर निर्माण के साथ महायज्ञ में जरूर सहयोग करूंगा विधायक ने कमिटी के लोगों से श्रद्धा अनुसार ही लोगों से सहयोग राशि लेने की बात कही और कहा कि भोले शंकर की मन्दिर के साथ उनका यज्ञ होने से देश और राज्य में अमन चैन और शांति के साथ आपसी सद्भाव बनी रहे यही ईश्वर से प्रथना करे ।
कमिटी सदस्यों में व्यवसायी शंभु राय के अलावा रतन केशरी मोहन सिंह नन्दू पासवान अरुण भारती उमेश यादव संतोष पासवान समेत अन्य उपस्थित थे मालूम हो कि 23 मई से 2 जून तक महारुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा ।