Site icon Monday Morning News Network

दलित महिला वार्ड सदस्य का शिलापट्ट में नाम को स्टिकर से छिपा कर किया अपमान

प्रखंड चौपारण के सिंघरावां पंचायत के ग्राम टिटही में डीएमएफटी मद से जिला परिषद विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन कार्य का शिलान्यास सांसद जयंत सिन्हा ने गुरुवार देर शाम को किया। मालूम हो कि शिलान्यास के लिए शिलापट्ट में जनता के मौलिक अधिकार से चुना गया सांसद जयंत सिन्हा, विधायक उमाशंकर अकेला, जिला परिषद अध्यक्ष हजारीबाग उमेश प्रसाद मेहता, जिला परिषद उपाध्यक्ष हजारीबाग किसुन यादव, प्रखंड प्रमुख चौपारण पूर्णिमा देवी, जिला परिषद सदस्य भाग 3 आरती कौशल, मुखिया सिंघरावां संतोष सिंह, पंचायत समिति सदस्य सिंघरावां विजय मधेसिया, वार्ड सदस्य कमली देवी का नाम लिखा गया। शिलापट्ट का फोटो वायरल होते ही उपप्रमुख प्रीति कुमारी ने आपत्ति जताई। आपत्ति की मामला गहराता देख जिला परिषद विभाग ने शिलापट्ट के नाम मे कुछ फेरबदल किया गया। जिसमें प्रोटोकॉल का ध्यान नही रखते हुए पंचायत के मुखिया के नाम के नीचे उपप्रमुख का नाम लिख दिया। यह फोटो भी वाइरल किया गया। जिसपर कई सवाल उठने लगा। यह बात भी विभाग के अधिकारी को नही पचा और पुनः शिलापट्ट के नाम मे फेरबदल कर दिया। जिसमें उपप्रमुख प्रीति कुमारी सहित अन्य का नाम लिखा गया और दलित भुइयां समाज की महिला का नाम को काला स्टिकर के नीचे दफन कर सांसद जयंत सिन्हा के हाथों उद्घाटन करवा दिया गया। इस बात से वार्ड सदस्य कमली देवी के मन मंदिर पर आघात किया गया है। कमली देवी और उनके पति बालेश्वर भुइयां कहते है कि राम राज से लेकर आज तक माता शबरी को पूजा जा रहा है और सरकार भी दलित व दलित महिला को उठा कर बराबरी पर लाने के उद्देश्य से पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया है। उन्हेंने कहा कि जनता वार्ड सदस्य को भी चुनता है और सांसद को, तो इस आधार पर मान्यता दोनों का बराबर है। सिर्फ कार्य क्षेत्र बड़ा है। जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि और बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा लिखी गई संविधान को खुल्लमखुल्ला अपमान किया गया है। वार्ड सदस्य कमली देवी ने कहा कि इसका मैं घोर विरोध करती हूं और प्रशासन इसपर विचार नही किया तो मैं कानून का भी सहारा ले सकती हुं। वही समाजसेवी सह कांग्रेस युवा नेता दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि यह खेल खेल कर जिला परिषद विभाग एवं संवेदक ने जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि का घोर अपमान किया है। इसपर जिला प्रशासन को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर कानूनी करवाई किया जाना चाहिए।

Last updated: मार्च 4th, 2023 by Aksar Ansari