Site icon Monday Morning News Network

डाकघर को देशबंधु पार्क में स्थानांतरित करने की मांग

देश की प्राचीन सरकारी केबल निर्माता कंपनी रूपनारायणपुर स्थित हिन्दुस्तान केबल्स बंद हो जाने के बाद प्रांगण में विराजमान हिंदुस्तान केबल्स डाकघर संख्या-713335 आज वीराने में मुफलिसी झेलने को विवश है। अलबत्ता मुख्य डाक अधीक्षक आसनसोल अगुवाई में इस डाकघर को स्थान्तरण करने की कवायद शुरू कर दी गई है। किंतु परिणाम स्वरूप हिन्दुस्तान केबल्स डाकघर के आस-पास इलाकों के लगभग 4 हजार खाताधारकों को असुविधा का डर सताने लगा है।

स्थानीय लोगों की माने तो हिन्दुस्तान केबल्स डाकघर को रूपनारायणपुर प्रखंड कार्यालय स्थित स्थान्तरित करने की योजना है। चूँकि स्थानीय लोगों का कहना है कि वहाँ पहले से एक डाकघर मौजूद है। ऐसे में इस डाकघर को रूपनारायणपुर स्थित देशबंधु पार्क में स्थानांतरित कर देने से जोडबाड़ी, मलबोहल,न्यू मार्केट, नमोकेशिया,कल्याणग्राम, अचड़ा, नेताजी कॉलोनी, देशबंधु पार्क समेत आस-पास के लगभग 10 हजार की आबादी को सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उपरोक्त मामलें को लेकर सोमवार को सैकड़ों लोगों की हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोमवार को हिन्दुस्तान केबल्स डाकघर सहायक पोस्टमॉस्टर किशोर बनर्जी को आसनसोल मुख्य डाक अधीक्षक के नाम से सौंपा गया।

साथ ही मांग पत्र की प्रति एसडीओ आसनसोल, बीडीओ सालानपुर, विधायक बाराबनी विधान उपाध्याय प्रेसित की गई।फरियदियों की प्रतिनिधित्व कर रहे जिला परिषद सदस्य मो० अरमान ने कहा कि डाकघर आम जनता की सुविधा के लिए ही बनाई गई है। ऐसे में हिन्दुस्तान केबल्स बंद हो जाने के बाद इसकी सबसे ज्यादा जरूरत देशबंधु पार्क के समीप है। जिससे यहाँ की चार हजार खाताधारकों की सुविधा समेत 10 हजार आबादी की सेवा भी सुनिश्चित हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस डाकघर से प्रतिदिन 100 से 150 व्यक्ति चालू जमा और बचत समेत रजिस्ट्री पोस्ट और पत्राचार की सुविधा लेते है। ऐसे में जनता की मांग को ही प्रथम प्रमुखता देनी चाहिए। मौके पर समाजसेवी भोला सिंह, जेपी सिंह, आसुतोष तिवारी, शुभाष महाजन, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 20th, 2018 by Guljar Khan