Site icon Monday Morning News Network

कोरोना महामारी के दौर में नर्स दिवस के मौके पर एक नर्स की दिनचर्या

लोयाबाद नर्स दिवस के मौके पर मंगलवार को लोयाबाद क्षेत्र के एकड़ा की रहने वाली शोभा कुमारी ने अपने दैनिक कामकाज का हिस्सा शेयर किया । उन्होंने बताया कि कैसे कोरोना से बचाव कर लोग अपनी बहुमूल्य जीवन बचा सकते हैं । उन्होंने बताया कि कोविड 19 के इस दौर में डाक्टर व नर्सों की जिम्मेदारीयाँ कई गुणा बढ़ गई है ।

हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है । बार-बार हाथ धोकर, सोशल डिसटेंसिंग का पालन कर,मास्क का उपयोग व सबसे जरूरी अपने घरों में रहकर हम कोरोना को मात दे सकते हैं । उन्होंने बताया कि उनका दैनिक कामकाज भी काफी जोखिम भरा हो गया है परंतु काम के प्रति निष्ठा ने उन्हें कभी डगमगाने नहीं दिया ।

लोयाबाद से रोजाना ड्यूटी के लिए धनबाद जाना होता है और फिर धनबाद से लोयाबाद जो इन दिनों काफी जोखिम भरा है । नर्स का काम रोगियों की सेवा करना है , रोगियों की सेवा करना ही वह अपना धर्म मानती है ,  पैसे की परवाह किए बिना मानवता की भाव से सेवा करना उन्हें बेहद पसंद है ।

Last updated: मई 12th, 2020 by Pappu Ahmad