Site icon Monday Morning News Network

दाह-संस्कार के लिए लाभुक परिजनों को दी गई सहायता राशी

लाभुक को सहायता राशी प्रदान करते अधिकारी

सालानपुर। सलानपुर पंचायत अंतर्गत देन्दुआ ग्राम पंचायत सभागार में मंगलवार को पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना “समव्यथि प्रकल्प” (दाह संस्कार) के लिए 11 लाभुक परिवारों को दो-दो हजार की सहायता राशि प्रदान की गयी। देंदुआ ग्राम पंचायत सचिव सुकुमार साव ने बताया कि आज 22 हजार रुपये आवंटित किया गया है। अगले सप्ताह 10 और लाभुक परिवार को “समव्यथि प्रकल्प” (दाह संस्कार) योजना के तहत 20 हजार की राशि आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देन्दुआ ग्राम पंचायत से अब तक लगभग 50 परिवारों को इस योजना के तहत सहायता राशि प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र में किसी भी गरीब परिवार की मृत्यु के बाद उन्हें राज्य सरकार की समव्यथि प्रकल्प” (दाह संस्कार) योजना के तहत तत्काल 2 हजार की सहायता राशि दिया जाता है।

जिसके लिए लाभुक परिवार द्वारा तत्काल पंचायत को एक आवेदन देना होता है, मृत्यु सत्यापन करने के बाद आश्रित परिवार को दाह संस्कार के लिए तत्काल 2 हजार रुपये की सहायता राशि दिया जाता है। मौके पर उप-प्रधान जोशना दास, पंचायत सदस्य रंजन दत्तो, अक्षय लायक, पंचायत एक्सक्यूटिव असिस्टेंट निरोधवरण लायक, कार्य सहायक निताई प्रामाणिक, निर्माण सहायक साधनचंद्र कोनार, सहायक प्रियतोष बरुआ, रुद्रनील विश्वास, बिमल गोराई समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। अशोक मल्लिक जमीरकुड़ी, सहदेव मल्लिक जमीरकुड़ी, रंजीत पॉल देंदुआ, लखिकान्त बाउरी देंदुआ, कंचन लाहा बथानबाड़ी, बुधू माहरा नाकडाजोडिया, निसोधि दुबे नाकडाजोडिया, मेनका बाउरी देंदुआ, शुभाष कर्मकार महेशपुर, हरिपद्दो टुडू बॉसकटिया, सुफल मुर्मू महेशपुर को उनके मृत परिजनों के दाह संस्कार हेतु नकद दो-दो हजार की राशि दिया गया।

Last updated: जुलाई 24th, 2018 by Guljar Khan