Site icon Monday Morning News Network

डैफोडिल्स के वार्षिकोत्सव पर बिखरी सुरमई छटा 

डैफोडिल्स के वार्षिकोत्सव पर बिखरी सुरमई छटा

पुटकी : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स अकादमी के वार्षिकोत्सव पर रविवार को गोपालीचक 2 नंबर स्थित बजरंग बली मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने पूरे पंडाल में सुरमई छटा बिखेर दी।

मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डैफोडिल्स अकादमी के शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा है जहाँ बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।  मैं जब झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री था तब विद्यालय के कार्यक्रम में आया था । यह जान कर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई थी। यहाँ गरीब छात्र-छात्राओं को हर प्रकार से सहयोग की जाती है। इस कार्य के लिए प्राचार्य तापस बनर्जी प्रशंसा के पात्र है।

विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन धनबाद के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि यहाँ के छात्र-छात्राएं अति प्रतिभावान हैं जो पढ़ाई के साथ कला पर महारथ रखतें हैं। उन्होंने गरीब विद्यार्थियों के लिए दो हजार रुपये तत्काल विघालय प्रबंधन को देने के साथ ही 10 गरीब छात्र-छात्राओं को कॉपी कलम और किताब का खर्च वहन करने की घोषणा की है।

गरीब बच्चों के सहायता के लिए सत्येन बनर्जी ने भी दो हजार रुपये सहयोग प्रदान कियें। समारोह में कलाकार छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सत्यम शिवम सुंदर डांस, शिव शंभू सोलो डांस, ग्रुप डांस, फैंसी ड्रेस, झारखंड नृत्य, के अलावे अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक, कव्वाली,हनी बनी, मोहे रंग दे सोलो डांस आदि एक से बढ़कर एक कलाकृतियों से खचाखच भरे पंडाल के दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस निरीक्षक सह पुटकी थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने भी छात्र-छात्राओं और विघालय प्रबंधन को शुभकामनायें दी।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2019 by Pappu Ahmad