Site icon Monday Morning News Network

बिना जानकारी के जमीन काटने के कारण डाबर कोलियरी का काम बंद

सालानपुर थाना क्षेत्र के डाबर कोलियरी में एक व्यक्ति के जमीन को बिना नोटिस भेजे इसीएल द्वारा जमीन काटने से जमीन के मालिक विवाद पर उतर आये । जमीन मालिक शुभाष मन्डल ने बताया को लोहाट मौजा के जमीन के दाग नम्बर 115/117 जमीन में 36 शतक जमीन पर इसीएल द्वारा कोयला उत्खनन करने के लिए जमीन काटा गया । बिना नोटिस दिए जमीन काटने पर जमीन मालिक ने सपरिवार स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कोलियरी को ठप कर दिया . जमीन मालिक के बड़ा पुत्र प्रशांत मन्डल ने बताया कि जबतक इसकी कोई फैसला नहीं होगा ऐसे ही कोलियरी बंद रखेंगे । नहीं तो हमारी जो मांगे है वो पूरे करने पड़ेंगे ।

एजेंट ने झाड़ा पल्ला

इस संबंध में एजेंट मैनेजर एम.के.सिंह बताया कि यह प्रोजेक्ट एक निजी कंपनी को सौंपा गया है जो कांता शर्मा चला रहे है । इसीलिए हमारे हाथों में कुछ नहीं है । लेकिन जमीन खरीदने के बात कही गई और इसकी रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया अभी चालू है ।

Last updated: जून 27th, 2018 by kajal Mitra