दबंगों द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, वहीँ पीड़िता ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
धनबाद के भौरा में एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है, ताजा मामला भौरा थाना क्षेत्र के सात नंबर से आया है जहाँ एक नाबालिग लड़की ने अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश किए जाने का आरोप लगाते हुए धनबाद एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने बतलाया हैँ कि 29 अगस्त को भौरा के कुछ दबंग लोग उनके आवास में जबरन घुस आए और उनकी माँ से गाली गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जबकि सभी आरोपी लाठी डंडे से लैस थे। आरोपियों ने मारपीट गाली गलौज करते हुए नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश भी की। एसएसपी से लिखित शिकायत में आरोपियों के खिलाफ सख्त से शख्त कार्रवाई की मांग भी की गई जबकि नाबालिक और उसकी माँ इस घटना से काफी डरी सहमी थी