Site icon Monday Morning News Network

ममता और मोदी की  स्क्रिप्ट  एक ही : मो० सलीम

डी.वा.एफ .ई सम्मलेन को सम्बोधित करते माकपा पूर्व सांसद मो० सलीम

डी.वाई.एफ.आई .का  29 वां राज्य सम्मेलन

दुर्गापुर: शुक्रवार(10 नवम्बर) की शाम को पश्चिम बर्दवान जिला डी.वाई.एफ.आई. की ओर से 29 तथा राज्य सम्मेलन सागर भांगा के बेतूल कला कॉलोनी के मैदान में आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता राज्य के नेता शेख सलीम सहित दुर्गापुर के डी.वाई.एफ.आई. के नेता सीपीएम नेता मौजूद थे.सभा को संबोधित करते हुए सेक सलीम ने कहा कि राज्य में भाजपा ओर तृणमूल राज्य में एक ही उद्देश्य से काम कर रहे हैं ममता और मोदी का स्क्रिप्ट  एक ही है जिसने लिखा है वह एक ही व्यक्ति है डायलॉग भी एक ही है बात बोल रहे हैं किसी ने बात लिख दी है और मोदी और ममता वही बात को बोल रहे हैं

बिना तृणमूल  हाथ मिलाये  भाजपा  का बंगाल फतह मुश्किल

मो० सलीम ने कहा कि 2016  के चुनाव में मुकुल राय  ममता के पास चले आए और चुनाव जिता कर फिर वापस बीजेपी में चले गए.  ममता की बताई हुई राह पर मुकुल राय चल रहे हैं . BJP भी अच्छी तरह से जानती है कि बंगाल में उनका कोई जगह नहीं है.  अगर प० बंगाल में थोड़ा भी जगह बनाना है तो तृणमूल के साथ हाथ मिलाकर ही संभव है  इसलिए मुकुल के साथ हाथ मिलाकर भाजपा चाहती है कि प० बंगाल में भी 2019 में कुछ सीट ला सकें.

अभिषेक कंपनी के एडवाइजर हुआ करते थे मुकुल राय

उन्होंने कहा कि अभिषेक पर मुकुल राय ने  जो बात कही है कि  प० बंगाल  अभिषेक कंपनी का है तो मुकुल राय उस कंपनी के एडवाइजरी हुआ करते थे . मुकुल राय के ही बनाए हुए अनुब्रत मंडल है . मुकुल राय ही इन सभी को  बनाते थे इसलिए उनको बोलना यह ठीक नहीं है .

माफ़ी मांगे मुकुल राय

मुकुल राय के रहते हुए  ममता बनर्जी के परिवार और उनके दल ने राज्य में  जो भी  गलतियां की है उस पर राज्य के लोगों से मुकुल राय पहले माफी मांगे . मुकुल राय  ने  ममता बनर्जी पर कुछ नहीं बोला है इससे जाहिर होता है कि ममता बनर्जी के साथ ही हैं भाजपा  में जाना सिर्फ दिखावा है.

Last updated: नवम्बर 11th, 2017 by Durgapur Correspondent