Site icon Monday Morning News Network

चक्रवाती तूफान ‘यास’ का बंगाल और ओडिशा के तट पर दस्तक

चक्रवाती तूफान ‘यास’ आज बंगाल और ओडिशा तट पर दस्तक दे सकता है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपराज्यपाल के साथ बैठक करेंगे। वह चक्रवात यास को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर डीप डिप्रेशन अगले 24 घंटों के दौरान बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।

‘यास’ को लेकर वायुसेना ने भी कसी कमर

वहीं वायुसेना ने भी तूफान यास से बचाव के लिए अपने यंत्रों को तैयार कर लिया है. भारतीय वायुसेना ने तैयारियों के तहत 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार रखे हैं। अधिकारियों ने कहा कि तीन सी-130, चार एएन-32 विमानों और दो डोर्नियर विमानों सहित 11 परिवहन विमानों को तैयार रखा गया है। इसके अतिरिक्त, 11 एमआई-17 वी5, दो चेतक, तीन चीता और सात एमआई-17 हेलीकॉप्टर सहित लगभग 25 हेलिकॉप्टरों को भी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।

पश्चिम बंगाल के सभी पश्चिम उत्तर जिलों में अलर्ट

राज्य सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है कि वे  एतीहात बरते ओर सुरक्षित स्थान पर जा कर रहें , फोन चार्ज कर रखे , ओर जरूरत के समान अपने पास रखें। राज्य सरकार द्वारा सतर्क किया गुया है की हावड़ा, उत्तर दक्षिण चौबीस परगना, हुगली 100 से 130 कि मी की रफ्तार से हवा चलेगी साथ ही बारिस होगी । इस जिलों के अलावे मुसिदबाद, पूर्व, पश्चिम बर्धमान , बाँकुड़ा, पुरुलिया में ओर अधिक तेजी से हवा चलेगी ओर तेज बारिस भी होने के अनुमान है जिस के लिए जिला अधिकारी द्वारा अलर्ट किया गया है ।

झारखंड में भी तूफान ‘यास’ को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने तूफान ‘यास’ की आहट को लेकर चेतावनी दी है। कल से तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण पूर्व, उत्तर और मध्य झारखंड में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इस बीच 10 से 12 डिग्री तक पारा गिरेगा। संथाल, पूर्वी सिंहभूम में ज्यादा असर पड़ सकता है। रांची रेल मंडल से खुलने वाली 7 ट्रेनें 25-26 मई को रद्द की गई है। टाटा नगर स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। तूफान को लेकर JBVNL भी अलर्ट मोड़ में है। इसे लेकर अतिरिक्त पोल, ट्रांसफारमर, क्रेन और गैंग 24 घंटे मौजूद रहेंगे।

Last updated: मई 24th, 2021 by News Desk Monday Morning