Site icon Monday Morning News Network

चार युवक साईकिल से यात्रा पर निकले, लोगो को करेंगे जागरूक

साइकल से निकले चार युवक

सेफ ड्राइव, सेफ लाइफ, पानी बचाओ और अपना अंग दान करें, यह तीन सन्देश लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए चार युवक26 तारीख को रानीगंज दमकल दफ्तर के सामने से साइकिल से निकले. पहले दिन रानीगंज से निकलकर काली पहाड़ी होते हुए आसनसोल के भगत सिंह मोड़, बर्नपुर से नदी पार कर बिहारी नाथ पहाड़, सालतोड़, सुसुनिया पहाड़ पहुँचे और वहाँ रात में रुके. दूसरे दिन बांकुड़ा के छातना, विष्णुपुर होते हुए बर्धमान के खंडघोष, रायना, बर्धमान टाउन मैं परिक्रमा करते हुए दुर्गापुर रात को पहुँचे.

रात में दुर्गापुर में ही ठहरे और सुबह होते ही फिर बांकुड़ा के लिए रवाना हो गए. यात्रा में शामिल मिलन बाउरी ने बताया कि वह दमकल विभाग में काम करते हैं और जामुड़िया के रहने वाले हैं. वहीं भोलानाथ बाउरी राज्य सरकार के पुलिस में है तथा गौरंगो सातारा और मोoशफीउल दोनों ही सोनामुखी के रहने वाले हैं. यह सोनामुखी में ही सीबीपी पुलिस में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि उन लोगों का मकसद सेफ ड्राइव सेव लाइफ पर लोगों में जागरूकता करना है, ममता बनर्जी ने जो प्रकल्प चालू की है, जिससे राज्य में काफी दुर्घटनायें हो रही थी.

उसमें कमी आई है. ताकि युवाओं में मैसेज जाने पर और भी दुर्घटना मैं कमी आएगी. वहीं पानी बचाओ के बारे में बताया कि पानी बहुत ही मूल्यवान है. उसे नष्ट नहीं किया जाना चाहिए. यह लोगों में बताना बहुत ही जरूरी है. पानी को काम के अनुसार ही खर्च करें. तीसरा अंगदान पर कहा कि लोगों में यह भी जागरूकता करना जरूरी है कि मरने के बाद अपना अंग दान करें. नेत्रदान करने से किसी की जिन्दगी फिर से रौशन होती है. इस मैसेज को लेकर ही 3 जिला का परिक्रमा करने के लिए साइकिल से निकले है.

Last updated: सितम्बर 30th, 2018 by Durgapur Correspondent