Site icon Monday Morning News Network

साइबर अपराधी चढ़े धनबाद पुलिस के हत्थे

धनबाद साइबर थाने को अहम सफलता हाथ लगी है।डीटीओ ऑफिस के निकट वेंडर का काम करने वाले शंकर पासवान नामक साइबर अपराधी को धनबाद साइबर थाना ने धर दबोचा है।पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने दो लैपटॉप एक पंचिंग मशीन और एक स्कैनर के साथ नकदी बरामद किया है।ये छापेमारी गत 23 फरवरी को धनबाद के राम नरेश चौहान के द्वारा की गईं शिकायत के आधार पर की गई।

डीएसपी संदीप लकड़ा ने संवाददाता सम्मेलन  कर बताया कि रामनरेश पासवान के खाते से किसी ने फर्जी एटीएम के माध्यम से अठारह हजार  की निकासी कर ली थी। उसके बाद एटीएम के फुटेज के आधार पर धनसार से एक युवक को उठाया गया जो डीटीओ ऑफिस में वेंडर का काम करता था ।उससे पूछताछ के बाद अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बिहार के गया जिले में गयी वहीं ये तमाम सामान पुलिस ने बरामद किया। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2019 by Pappu Ahmad