Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र से फिर दबोचे गए ठगी करने वाले साइबर अपराधी

साइबर क्राइम

दुर्गापुर -आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत अंडाल थाना को बड़ी सफलता मिली है. कुछ सालों से साइबर क्राइम शिल्पांचल तथा कोयलांचल में दिन प्रतिदिन बढ़ रही थी. पुलिस के पास विभिन्न स्थानों से साइबर क्राइम की घटना की सूचना मिल रही थी तथा इलाके के लोग भी साइबर क्राइम से परेशान थे. पुलिस ने कल रात को जेके नगर में अभियान चलाकर चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी झारखंड, आसनसोल, अंडाल रानीगंज आदि इलाके से रहने वाले हैं. अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ उनकी जमानत याचिका नामंजूर हो गई एवं बारह दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह का पर्दाफाश करेगी एवं यह जानने का प्रयास करेगी कि इन लोगों ने कितने लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस ने झारखंड के देवघर पालीजुड़ी निवासी रितेश मंडल को गिरफ्तार किया, जो जेके नगर अपने ससुराल राजकुमार मंडल के घर में शरण लिए हुआ था. इसके आलवा पुलिस ने अंडाल के थाना रोड निवासी विकास पंडित, जेकेनगर निवासी विकास मंडल एवं दुर्गापुर के कादा रोड निवासी दिनेश मंडल को गिरफ्तार किया. सूचना के आधार पर इसके विरुद्ध में 419 /420 /467 /468 /120बी 34 धारा के अंतर्गत  मामला शुरू की गई है.

Last updated: जून 18th, 2018 by Durgapur Correspondent