Site icon Monday Morning News Network

साइबर धोखाधड़ी में उखड़ा चेम्बर के युवा मंच के सचिव गिरफ्तार

आरोपियों के ले जाती पुलिस

दुर्गापुर -दुर्गापुर थाना ने साइबर क्राइम मामले के आरोप में उखड़ा इलाके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया। मंगलवार आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर किया गया जहाँ सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया। पकड़े गए लोगों में श्याम सुंदरपुर निवासी विकास मंडल एवं उखड़ा काकड़ डांगा निवासी पंकज मोदी शामिल है। पंकज मोदी उखड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स के युवा मंच के सचिव के पद पर कार्यरत भी हैं। बताया जाता है कि ऑनलाइन शॉपिंग की फर्जी वेबसाइट खोल कर ग्राहकों को जाल में फांसकर रुपया गबन करने वाले गिरोह सक्रिय हैं।

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ऐसे गिरोह को पकड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सोमवार को ऐसे ही मामले की जाँच करते हुए दुर्गापुर थाना ने उखड़ा से पंकज मोदी को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद पंकज ने विकास मंडल का नाम बताया, पंकज के निशानदेही पर ही पुलिस विकास मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी का 3 मोबाइल एवं लैपटॉप बरामद हुआ है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी गौतम तालुकदार ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ग्राहकों को ठगी करने की शिकायत मिली थी, मामले की जाँच करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है।

साइबर क्राइम का गिरोह का तार दूसरे राज्य झारखंड से जुड़ा हुआ है। रिमांड अवधि के दौरान गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा। दूसरी तरफ साइबर क्राइम में उखड़ा चैंबर कॉमर्स के युवा मंच के सचिव को पकड़े जाने को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई है। उखड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज सराफ ने बताया कि ऐसी घटना का संगठन कड़ी निंदा करता है। इसके लिए जाँच प्रक्रिया शुरू की गई है। पंकज ने विकास से बिना कागजात का लैपटॉप लेकर गलती की है, प्रशासन को निष्पक्ष ढंग से जाँच कर कार्यवाही करनी चाहिए। संगठन की ओर से मामले को लेकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: अगस्त 14th, 2018 by Durgapur Correspondent