Site icon Monday Morning News Network

चिरेका मेंपल्स पोलियो अभियान

चित्तरंजन। चित्तरंजनरेलइंजन कारखाना (चिरेका)में राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गाँधी अस्पताल, चिरेका में 31 जनवरी 2021 को नवजात शिशु और 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर इस अभियान की शुरूआत की गयी ।

इस अभियान की सफलता के लिए रेल नगरी में कुल 8 बूथ बनाए गए है। तीन दिवसीय अभियान में अबतक 1113 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गयी। जिसमें 609 रेलकर्मी के बच्चे और 504 अन्य बच्चे को खुराक दी गयी।

भारत स्काउट एंड गाइड चिरेका के सदस्यों के द्वारा शत-प्रतिशत सफलता को लेकर घर घर जाकर बच्चों को चिन्हित कर पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2021 by Guljar Khan