Site icon Monday Morning News Network

विश्व दिव्याङ्ग दिवस पर चित्तरंजन सर्कल स्कूलों का रंगारंग कार्यक्रम

सालानपुर ब्लॉक के तत्वाधान में बुधवार को चित्तरंजन स्कूल सर्कल (स्कूल निरीक्षक) द्वारा विश्व प्रतिबन्धी दिवस का आयोजन किया गया । आयोजन में सालानपुर ब्लॉक समेत चित्तरंजन सर्कल के सभी स्कूलों के 120 दिव्याड़्ग बंच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।

आयोजन में मुख्य रूप से जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर बीडीओ तपन सरकार एवं स्कूल निरीक्षक प्रसेनजित बारीक़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

आयोजन में चित्तरंजन स्कूल सर्कल क्षेत्र के कुल 326 दिव्याड़्ग बच्चों में से 120 दिव्याड़्ग बच्चों ने भाग लिया । जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य,कविता, संगीत, एवं प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता में अतिथियों का मन मोह लिया । कार्यक्रम के बाद उपस्थित सभी बच्चों को मिठाई एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । आयोजन के दौरान सालानपुर बीडीओ तपन सरकार ने कहा पूरे विश्व भर में 3 दिसंबर को विश्व दिव्याड़्ग दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने कहा दिब्यंगता कोई अभिशाप नहीं है, और में किसी भी बच्चों को दिव्याड़्ग नहीं समझता हूँ, बस आपको इतना समझना है आपके परिवार में एक स्पेशल बच्चा है उसे दिसरे के मुकाबले थोड़ा अधिक लाड़ प्यार करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा ऐसे बच्चे भी आज समाज में अलख जगाने का कार्य कर रहे है, चाहे वो शिक्षा हो या प्रशासनिक क्षेत्र इस लिए आप लोग अपने बच्चों को कभी भी दिव्याड़्ग ना समझे, यही बच्चे कल जज वकील, शिक्षक, वैज्ञानिक और प्रसनिक अधिकारी बनेंगे, सिर्फ जरूर त है दूसरे बच्चे के अपेक्षा इन्हें थोड़ा अधिक ध्यान देने की । मौके पर उपसभापति विद्युत मिश्रा समेत विभिन्न स्कूल के शिक्षक अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 5th, 2019 by Guljar Khan