Site icon Monday Morning News Network

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को भव्य मातृ सम्मेलन का आयोजन

मधुपुर-महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को भव्य मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ० प्रेम शिला शुक्ल, डॉ० सुमन लता व सुबोध कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

मुख्य अतिथि डॉ० प्रेम शिला शुक्ला ने कहा कि प्रारंभिक काल से ही माताओं की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण रही है ।वह माता ,बेटी, बहन ,पत्नी सभी रूपों में आती हैं और परिवार को एक सूत्र में बांध कर विकास के पथ पर अग्रसर करती हैं ।

मुख्य वक्ता डॉ० सुमन लता ने कहा कि माताएं रीढ़ की हड्डी होती हैं ।जिसके बिना शरीर रूपी परिवार की कल्पना ही संभव नहीं है ।माताएं बलिदान का प्रतीक है और जब यह जगेंगी तभी देश जगेगा ।

सम्मेलन की भूमिका कार्यक्रम की संयोजिका किरण राय ने रखा और कहा कि जिस घर में माताएं सक्रिय हैं, वहाँ चौमुखी विकास है ।माताओं की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ।अतः भूमिका को और सख्त करने की जरूरत है ।

सुनीता देवी ने कहा कि माँ प्रथम गुरु है। जो संस्कार परोस कर बच्चों को गुणवान और आदर्श बनाती हैं। समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार राय ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में माता है अगर निष्क्रिय हो गई तो पूरा परिवार और समाज ही नष्ट हो जाएगा ।माताएं जागरूकता और सामाजिक विकारों से अपने बच्चों को बचाएं।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत, समूह नृत्य ,एकल गीत ,नृत्य प्रस्तुत कर कई भाषाओं में इसकी प्रस्तुति की गई। साथ ही काव्यांजलि का प्रस्तुतिकरण अत्यंत मनमोहक रहा । कई माताओं ने अपने अपने अनुभव भी रखे तथा अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निर्वाह करने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर प्रांत स्तरीय प्रतिभा सम्मान में प्रथम स्थान प्राप्त रणवीर कुमार को ₹5000 नगद पुरस्कार की राशि देकर सम्मानित किया गया ।वहीं रोचक और मनमोहक प्रश्नोत्तरी ने भी खूब मनोरंजन किया ।अतिथि परिचय लता कुमारी ,संचालन मीनाक्षी कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने माताओं के प्रति आभार प्रकट किया।

Last updated: मार्च 1st, 2019 by Ram Jha