Site icon Monday Morning News Network

नॉमिनेशन के अंतिम दिन दुर्गापुर महकमा शासक दफ्तर के सामने ताजा बम बरामद

बम को उठाकर ले जाते पुलिसकर्मी

बम को उठाकर ले जाते पुलिसकर्मी

दुर्गापुर महकमा शासक दफ्तर के सामने ताजा बम बरामद

नॉमिनेशन केअंतिम दिन दौरान सोमवार की सुबह को महकमा शासक के दफ्तर के सामने से दो ताजा बम बरामद किया गया। पुलिस उसे दुर्गापुर थाने ले गई । घटना की सूचना पाकर महकमा शासक शंख सातरा नीचे उतर कर तुरंत आ गए और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अभिषेक मोदी एसीपी विमल कुमार मंडल, दुर्गापुर थाना प्रभारी गौतम तालुकदार सहित पुलिसकर्मियों को घटना के बाद ही विभिन्न जगहों पर पोस्टिंग की गई । सोमवार की सुबह को नॉमिनेशन चलने के दौरान कुछ बाहरी लोग माथे में गमछा बांधे हुए प्रवेश करने के दौरान पुलिस ने उसे खदेड़ा। उन लोगों के पास से एक थैला जिसमें दो ताजा बम एक पेड़ के किनारे रखा हुआ था , पुलिस ने बरामद किया ।

भारी सुरक्षा के बावजूद माकपा प्रत्याशी को महकमा कार्यालय में ही पीटा

महकमा शासक कार्यालय के समक्ष तैनात पुलिसकर्मी

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अदालत क्षेत्र के चारों तरफ काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी ताकि किसी को भी अंदर प्रवेश न करने दिया जाए सिर्फ नॉमिनेशन करने वाले को ही अंदर जाने दिया जा रहा था । उसी दौरान कुछ बाहरी तत्व अदालत क्षेत्र में प्रवेश कर गए । सभी के माथे में गमछा बंधा हुये थे और कुछ लोगों के हाथ में हथियार भी थे। पांडेश्वर जिला परिषद के सीट से उखड़ा निवासी माकपा प्रत्याशी घनश्याम राम नॉमिनेशन के लिए आए थे । नॉमिनेशन करने के दौरान कुछ गुंडे उसे तीन मंजिला से मारते-मारते नीचे लेकर आए और उसके हाथ से कागजात को छीन कर फाड़ दिया तब तक मीडिया पहुँचने पर गुंडे वहाँ से भाग निकले । काफी चोट लगने के कारण उसे समर्थकों ने महकमा अस्पताल में भर्ती कराया । इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है एवं उसकी जाँच पड़ताल की जा रही है कि यह लोग किस दल से आए थे।

अफसोस की बात है कि विरोधी नामांकन करने ही नहीं आए : जितेंद्र तिवारी

Last updated: अप्रैल 9th, 2018 by Durgapur Correspondent