Site icon Monday Morning News Network

खाली पड़े मकान में देशी बम बनाने के दौरान विस्फोट , एक घायल , तृणमूल का भाजपा पर आरोप

दुर्गापुर के फरीदपुर थनांतर्गत बनगाँव में एक परित्यक्त मकान में बम बनाने के दौरान विस्फोट के बाद एक युवक घायल हो गया । घटना  सोमवार शाम की है । तृणमूल की ओर से आरोप लगाया गया है कि भाजपा के लोग बम बांध रहे थे और घायल युवक भाजपा कर्मी है, हालांकि भाजपा की ओर से इन आरोपों को खारिज किया गया है ।

वहाँ के एक स्थानीय तृणमूल कर्मी का आरोप है कि विस्फोट की आवाज सुनकर वे उस मकान में गए थे और देखा कि वहाँ परिमल बागदी नामका भाजपा कार्यकर्ता घायल अवस्था में पड़ा हुआ था । उसके साथ गोपीनाथ बागदी, अरिंदम मुखर्जी, सोमेन दास, काजल गोस्वामी एवं अन्य भाजपा कर्मी थे ।

इस बाबत फरीदपुर थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और कुछ देशी बमों को जब्त भी किया लेकिन घायल परिमल बागदी का कोई सुराग नहीं है होने से रहस्य और भी गहरा हो गया है ।

भाजपा की ओर से कहा गया है कि पुलिस घायल को गिरफ्तार करे, सच सामने आ जाएगा जबकि तृणमूल कि ओर से कहा गया है कि घायल को भाजपा ने झारखंड भेज दिया है ।

गौरतलब है कि दुर्गापुर क्षेत्र में देशी बमों का मिलना बहुत आम बात हो गयी है । इस तरह की कई घटनाएँ सामने आ चुकी है और हर बार आरोप-प्रत्यारोप ही होता रहता है ।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2019 by Durgapur Correspondent