Site icon Monday Morning News Network

स्वच्छता से ही समाज का विकास संभव – डीआईजी

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर -दुर्गापुर शहर के अमरावती केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र में शनिवार को ग्रुप केंद्र व निजी संस्था के सहयोग से स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रुप केंद्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत जवानों ने एक साथ मिलकर आसपास के इलाकों की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य तौर से डीआईजी विनय कुमार सिंह मौजूद थे।

श्री सिंह ने निजी संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक भी किया। डीआईजी सिंह ने कहा कि स्वच्छता से ही समाज का विकास संभव हो सकता है, घर के आस-पास फैली गंदगी को कूड़ेदान में रखने का प्रयास करना चाहिए, स्वच्छता हमारी संस्कृति के संग जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व्यक्ति का मानसिक तौर पर विकास होना अनिवार्य है।

जीवन में सफलता हासिल करने के लिए व्यक्ति को पहले स्वच्छ रहना आवश्यक होता है। सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है, ग्रुप केंद्र की ओर से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, मौके पर सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के असिस्टेंट कमांडेंट सहित विभिन्न यूनिटों के जवानों ने सक्रिय भूमिका का पालन किया।

Last updated: सितम्बर 29th, 2018 by Durgapur Correspondent